मोहता परिवार ने पीबीएम अस्पताल के जेड वार्ड को लिया गोद
*संभागीय आयुक्त ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण*
बीकानेर, 16 जनवरी।स्व.गीतादेवी दाऊदयाल मोहता की स्मृति में मोहता फाउंडेशन,मुंबई द्वारा पीबीएम अस्पताल के जेड वार्ड को गोद लेकर बुनियादी सुविधाओं में सुधार व सौंदर्यकरण का कार्य करवाया गया है। सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने इसका उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि दानदाताओं द्वारा अस्पताल की आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए दिया गया सहयोग सराहनीय है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर में सेवा कार्य करने की समृद्ध परंपरा है। मोहता परिवार ने इसे और मजबूत किया है। भामाशाह परिवार द्वारा जेड वार्ड में दो बाथरूम, रिसेप्शन काउंटर, वार्ड में रंगरोगन, सौंदर्यीकरण और इनकी सुविधाओं में विस्तार किया है।
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.के सैनी, नंदकिशोर मोहता, डॉ.एस. एस.बी. झंवर मौजूद रहे। इससे पहले अतिथियों का वैदिक मंत्रोचार के साथ स्वागत किया गया। संभागीय आयुक्त और अन्य अतिथियों ने सौंदर्यकरण कार्य का अवलोकन किया और इसकी सराहना की।