अत्यधिक शीतलहर के कारण स्कूलों में छुट्टियों को लेकर शिक्षा निदेशक का यह फरमान, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर । अत्यधिक शीतलहर के कारण विद्यालयों में छुट्टियों को लेकर शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आज प्रदेश के सभी जिला कलक्टर को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि राज्य में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तन / विद्यार्थियों के अवकाश करने हेतु आपको 15 जनवरी, 2023 तक अधिकृत किया गया था। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर उक्त अवधि को 15 जनवरी से बढ़ाकर 18 जनवरी, 2023 की जाती है। उक्त बाबत कृपया अपने जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आपके जिले में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए यथावश्यक निर्णय लिया जाना सुनिश्चित कराएं।
