भंवरलाल राजेंद्र सोनी स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले के साथ समापन
बीकानेर । स्वर्गीय भंवरलाल सोनी व राजेंद्र सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में आयोजित ” बैडमिंटन प्रतियोगिता “में आज”ए” “बी”तथा “सी” ग्रुप के फाईनल में मैच हुए।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबलो में मुख्य अतिथि श्रीभगवान अग्रवाल (प्रबन्धक, पिंजरापोल गोशाला), शिव प्रकाश अग्रवाल(प्रवन्धक’ अपना घर आश्रम ), समाज सेवी मनोज जैन तथा राजेन्द्र व्यास (शारीरिक शिक्षक) उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, जगदीश आचार्य, अशोक सेठिया व धीरज बुच्चा ने किया।निर्णायक की भूमिका अजय महात्मा व गोपाल अग्रवाल ने निभाई।
ग्रुप “ए”आज के हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में अशोक सेठिया व मुकेश बुच्चा की टीम ने दुर्गाशंकर व्यास व अनुज सेठिया की टीम को 21-12, 19-21, 23-21 से हराकर विजेता बने।
ग्रुप “बी” के फाइनल मैच मे अनुज सेठिया व गणेश सोनी की टीम ने राजेश अग्रवाल व मुकेश बुच्चा की टीम को 21-18, 21-14 से हराकर विजेता बने।
ग्रुप “सी” के फाइनल मैच मे नरेन्द्र सोनी व हरि सोनी की
टीम ने रामेश्वर माली व विनीत सेवग की टीम को 21-13, 21-18 से हराकर विजेता बने।