सोनी स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता में हुए सेमीफाइनल मैच, आज होगा फाइनल
बीकानेर । भंवरलाल सोनी व राजेंद्र सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में आयोजित ” बैडमिंटन प्रतियोगिता “में आज “बी”तथा “सी” ग्रुप के सेमीफाइनल मुकाबले तथा तीसरे स्थान के लिए मुकाबले हुए।
नारी शक्ति के रूप में बुधवार को अतिथि संगीता देवी मोदी, गौरी सोनी, वन्दना भोजक, श्यामा देवी टाक तथा सारिका बुच्चा पधारी।जिनका स्वागत संस्था के सदस्य विकाश पारख, बृजरतन सेवग, गणेश सोनी, गोरधन माली ने किया। अंपायरिंग मैच की गोपाल जी अग्रवाल व कुश सेठिया ने की।
ग्रुप “सी” के पहले सेमिफाइनल में विनीत, रामेश्वर माली की टीम ने सिद्धार्थ सोनी, यशवंत सिंह की टीम को 21-8, 27-25 से हराया ।
ग्रुप “सी “के दुसरे सेमिफाइनल में नरेन्द्र सोनी – हरि सोनी की टीम ने चोरूलाल कच्छावा – ब्रजरतन सेवग की टीम को 21-16 21-18 से हराया।
ग्रुप “बी”के पहले सेमीफाइनल में राजेश अग्रवाल – मुकेश बुच्चा की टीम ने विकाश पारख – धीरज बुच्चा की टीम को 21-23, 18 – 21, 18-21 से हराया।
ग्रुप “बी”का दुसरा सेमीफाइनल फाइनल मे गणेश सोनी, अनुज सेठिया की टीम ने जगदीश आचार्य – शुभम मोदी की टीम को 21-19, 21-17 से हराया।
ग्रुप “सी”के तीसरे स्थान के लिए मैच में सिद्धार्थ सोनी, यशवन्त सिंह की टीम ने चौरूलालजी कच्छावा व ब्रजास्त भोजक की टीम को स्थान प्राप्त किया 21-13, 22-20 से हराकर तीसरा स्थान ग्रहण किया।
ग्रुप “बी”के तीसरे स्थान के मैच के लिए जगदीश आचार्य, सुभम मोदी की टीम नें धीरज बुच्चा व विकास पारख की टीम को 21-18, 21-19 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया
कल “ए ” “बी” तथा “सी” ग्रुप की टीमों के बीच फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे