BikanerExclusiveReligiousSociety

निरंजन नाथ के निर्वाण दिवस पर किया भंडारे व सत्संग का आयोजन

बीकानेर । वैद्य मघाराम कॉलोनी में निरंजन नाथ जी का समाधि स्थल है। श्रीश्री 1008 क्षत्रिय ब्रह्मनिष्ठ गुरूवर निरंजन नाथ महाराज के 28 वें निर्वाण दिवस (भंडारा) पर भक्तजन द्वारा चैननाथ के धुणे के वर्तमान महंत योगी विलासनाथ महाराज के सानिध्य में निरंजननाथ महाराज का समाधि पूजन पूजा अर्चना व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में अवतरित क्षत्रिय ब्रह्मनिष्ठ निरंजन नाथ महाराज के निर्वाण दिवस पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों का सराहनीय सहयोग व उपस्थिति रही। इस अवसर पर नाथ समाज के वह अन्य संप्रदाय के साधु सन्यासियों एवं अलग-अलग स्थानों से पधारे साधू सन्यासियों नें सत्संग पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर पर उपस्थित अन्य संतो को दक्षिणा, कम्बल, शॉल व वस्त्र वितरित किए।

योगी विलास नाथ व योगी ओमनाथ ने सत्संग करवाया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के प्रेमरतन डावर, संजय कुमार , मौसूण राजेश , श्रवण कुकरा, ओमप्रकाश सोनी (नाल) भरत सोनी ,तोयेश भैरूलाल सोनी राम ओम प्रकाश सुरेश,भरत कड़ेल मनीष लम्बा, बाबूलाल , राजकुमार , विनोद ,जगदीश , अविनाश, श्याम, राजकुमार कड़ेल, प्रकाश मोसुण, जयराज , मदन गोपाल , कैलाश ,किशन ,करण सुरेश एवं मौहल्ले वासियों ने संपूर्ण सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *