BikanerExclusiveIndia

इस भाषा के साहित्य सम्मेलन के चलते यहां दो मिनट के लिए रुक जाएगी ये ट्रेनें

1
(1)

तीन दिन चलेगा सम्मेलन

बीकानेर। तीन रेलसेवाओं का तीन दिन के लिए 2 मिनट हावेरि स्टेशन पर अस्थाई ठहराव रखा गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 6 से 8 जनवरी तक 86 वें अखिल भारत कन्नड़ साहित्य सम्मेलन के अवसर पर तिरूच्चिराप्पल्लि-श्रीगंगानगर साप्ताहिक हमसफर, यशवन्तपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस व बाडमेर-यशवन्तपुर रेलसेवाओं का हावेरि स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 22498, तिरूच्चिराप्पल्लि-श्रीगंगानगर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.01.23 से 08.01.23 तक हावेरि स्टेशन पर 17.58 बजे आगमन एवं 18.00 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.01.23 से 08.01.23 तक हावेरि स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन एवं 16.52 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 14806, बाडमेर-यशवन्तपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.01.23 से 08.01.23 तक हावेरि स्टेशन पर 09.03 बजे आगमन एवं 09.05 बजे प्रस्थान करेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply