BikanerExclusiveSocietySports

रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह का किया अभिनन्दन

एक लाख का चैक किया भेंट

बीकानेर। महिलाओं व बालिकाओं को रोजगार, खेलकूद व उद्योग जगत में आगे बढऩा होगा। यह बात भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बॉडी बिल्डिंग विजेता प्रिया सिंह के अभिनन्दन समारोह के दौरान कही। राजविलास कॉलोनी स्थित खैरपुर भवन में महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली बीकानेर प्रिया सिंह का अभिनन्दन किया गया। पवन महनोत ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रिया सिंह को एक लाख का चैक उत्साहवर्धन स्वरूप दिया गया। बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने कहा कि महिलाएं व बालिकाएं स्वयं को कम न आंकें, हर क्षेत्र में वे अग्रणी रहकर सशक्त भारत के निर्माण में योगदान कर सकती हैं। अभिनन्दन समारोह में महावीर रांका, भगवान सिंह मेड़तिया, रमेश पारीक, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, मनोहरलाल छाबड़ा, सतीश मुटरेजा, कुलदीप तुलसेजा, केशवलाल रहेजा, नीलू तुलसेजा, सोनाली मिढ्ढा, वीणा बजाज, दुर्गेश गाबा, रामकिशन बजाज, सुनील मिढ्ढा, आनन्द सोनी, तेजाराम राव, मधुसूदन शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, मनोज पडि़हार, लोकेश छाबड़ा, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा व रमेश भाटी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *