जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2023-24) में प्रवेश शुरू
यह रहेगी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
बीकानेर । जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2023-24) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2023 रखी गई है। प्रवेश परीक्षा को लेकर पेपर की तिथि – 29 अप्रैल 2023 घोषित हुई है। आवेदन करने के लिए इन दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-
*ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण है।*
1 *ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि प्रिन्सिपल और आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित होना अनिवार्य है इस वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है।*
*आवेदन प्रारम्भ करने से पहले कृपया निम्नानुसार स्केंड कॉपी तैयार रखें।*
2. *अभ्यर्थी के हस्ताक्षर* (हस्ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
3. *अभिभावक के हस्ताक्षर* (हस्ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
अभ्यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
4. *अभिभावक तथा अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र* (हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 के.बी के बीच होना चाहिए।)
*अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण केवल केन्द्रीय सूची के अनुसार दिया जाएगा। केन्द्रीय सूची के अन्तर्गत नहीं आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी कृपया सामान्य अभ्यर्थी के रूप में आवेदन करें।*
*आवश्यक योग्यताएँ*- आवेदक वर्तमान सत्र 2022 -23 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। *आवेदक की जन्म तिथि* 01-05-2011 से 30-04-2013 *(दोनों तिथियाँ भी शामिल)।