बॉयज और गर्ल्स में झलका फिटनेस बैटल का उत्साह
अखाड़ा फिटक्लब ने मनाया नया साल

बीकानेर। नव वर्ष की शुभ कामनाओं का संदेश देते हुए फिटनेस बैटल का आयोजन किया गया जिसमे बॉयज ओर गर्ल्स का उत्साह देखने लायक था।
जिम ओनर दीपिका बोथरा ने बताया कि आज के युग में मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है। इस दौरान दुर्गा शंकर आचार्य, रोहित छाजेड़, सुनीता रांका, प्रियंका भूरा, ज्ञानू पुरोहित, दीपक व्यास ओर फतेह मोहम्मद ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। मंच संचालन सनी भाटी और नीतू आचार्य ने किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को मैडल, सर्टिफिकेट और गिफ्ट्स दिए गए।