BikanerExclusiveSociety

हर एक घर 500 रुपए के सहयोग से बनाएंगे 500 करोड़ का मंदिर

0
(0)

*अग्रवाल समाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आर्शिवाद रथयात्रा का बीकानेर आगमन पर होगा भव्य स्वागत*

बीकानेर। अग्रवाल समाज के हिसार स्थित अग्रोहा शक्ति पीठ में बन रहे विश्व स्तरीय ऐतिहासिक आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण के लिये देशव्यापी स्तर पर निकाली जा रही है। इस आद्य महालक्ष्मी जन आर्शिवाद यात्रा के 1 जनवरी 2023 को बीकानेर आगमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। सम्मेलन के जिला महामंत्री नरेन्द्र अग्रवाल ने रविवार को यहां होटल राज महल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि रथयात्रा 29 दिसम्बर को लूणकरणसर, 30 दिसम्बर को खाजूवाला होते हुए 1 जनवरी को बीकानेर पहुंचेगी । उन्होंने बताया कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आर्शिवाद रथयात्रा के आगमन को लेकर बीकानेर के अग्रवाल समाज में उत्साह की लहर है। रथयात्रा का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन समेत समाज के अग्रिम संगठनों की ओर से उत्साह के साथ स्वागत किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी यात्रा के पूरे देश में 18 रथ निकले हुए हैं। यह सभी रथ अग्रोहा धाम पहुंचेंगे। रथों के वहां पहुंचने पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के मंदिर का भव्य निर्माण शुरू होगा। मंदिर निर्माण के लिये अग्रवाल बंधुओं से सहयोग के लिए एक रूपया, एक ईंट की तर्ज पर पांच सौ रूपए की हुंडी तय की गई है। प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक एवं उद्योगपति सुभाष मित्तल ने बताया कि अग्रोहा धाम में निर्माणधीन कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मन्दिर अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि सभी धर्म के श्रद्धालूजनों के लिए आस्था, श्रृद्धा, भक्ति शक्ति, विश्वास और एकता का प्रतीक होगा, जिसमें समाज के एक भामाशाह का सहयोग नहीं, इसमें देश के दस करोड़ अग्रवाल बंधुओं की एक एक ईंट का सहयोग लेकर इस भव्य मन्दिर का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि आद्य महालक्ष्मी का देश का सबसे बड़ा मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर के निर्माण पर करीब 500 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके लिए अग्रोहा शक्तिपीठ की तरफ से देशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। प्रेस वार्ता में मंडी कारोबारी जय किशन अग्रवाल, परमेश्वर अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, शशि गुप्ता, मनीषा गडोदिया समेत अग्रवाल समाज के अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply