अब जापान में जबरदस्त कोरोना विस्फोट
वैश्विक स्तर पर कोरोना के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। बीते 24 घंटे में पूरी दुनिया में 5.37 लाख कोरोना पाॅजीटिव केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान 1396 मरीज दम तोड़ चुके हैं। चिंताजनक बात तो यह है कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस जापान में मिले हैं.जहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 2.06 लाख केस मिले हैं। इनमें से 296 लोगों की मौत हो चुकी हैं। चीन और जापान के बाद अमेरिका में भी कोरोना संक्रमितों के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना से तबाही जारी है. यहां न सिर्फ तेजी से केस बढ़ रहे हैं, महामारी से लोगों की जान भी जा रही है. हालात ये हो गए हैं कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए जगह नहीं बची है. यह बात वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी मानी है। ऐसे में भारत सरकार के साथ साथ राज्य भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। भारत सरकार ने अपने नागरिकों से कोविड गाइडलाइन्स की पालना की अपील की है। हालांकि देश में अभी कोरोना के बेहद कम मामले हैं और स्थिति चिंताजनक नहीं है, फिर भी सावधानी बरतनी बहुत जरूरी हो गई है।
