BikanerEducationExclusive

इस दिन माहेश्वरी मेधावी विद्यार्थी 36 वें सेठ गिरधरदास जगमोहनदास मूंधड़ा पुरस्कार से होंगे सम्मानित

2
(1)

यहां मिलेंगे आवेदन

बीकानेर । “सेठ गिरधरदास जगमोहनदास मूंधड़ा” 36 वाँ माहेश्वरी मेघावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह 3 जनवरी 2023, मंगलवार को सायं 4.00 बजे, माहेश्वरी सदन, जस्सूसर गेट के बाहर आयोजित होगा । श्री कृष्ण माहेश्वरी मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2021-22 में विभिन्न श्रेणियों में सफल रहे बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के माहेश्वरी छात्र-छात्राओं को 36 वें “सेठ गिरधरदास – जगमोहनदास मूंधड़ा ” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । 👇

यह रहेगी पात्रता

1. सैकेण्डरी वर्ग मे न्यूनतम प्राप्तांक 85% (राज. बोर्ड व CBSE )

2. सीनियर सैकेण्डरी मे न्यूनतम प्राप्तांक 85%

3. स्नातक एवं स्नातकोतर वर्ग मे न्यूनतम प्राप्तांक 65%

4. प्रोफेशनल कोर्स (यथा C.A., I.C.W.A, C.S., M.B.A., B.E., B.tech, M.B.B.S, M.S., M.D. LL.B, LL.M,

P.HD.B.ed, M.ed इत्यादि कोर्सेज (प्री.फाउन्डेशन व इण्टरमीडियेट को छोड़कर) में सफल अभ्यर्थी । 5. केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रशासनिक, न्यायिक व लेखा सेवाओं में चयनित छात्र-छात्राएं । योग्य छात्र-छात्राएं निर्धारित आवेदन पत्र भरकर निम्नलिखित स्थानों पर व्यक्तिगत अथवा डाक द्वारा 27 दिसम्बर 2022 तक प्रेषित कर सकते हैं । अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगें। आवेदन पत्र 👇

आवेदन पत्र इन स्थानों पर होंगे उपलब्ध

माहेश्वरी मेडिको मोहता चौक, मो. 9351436222, मोहता टैक्सटाईल्स, मरुनायक चौक, मो. 9413278515,

माहेश्वरी डिजिटल स्टूडियो जस्सूसर गेट के अन्दर, मो 9829234324, बॉम्बे कुल्फी जस्सूसर गेट के बाहर, मो.9829970088 सांई एन्टरप्राईजेज कोठारी हॉस्पिटल के सामने, गजनेर रोड़, मो. 9460643414, जोगमाया रेडिमेड गारमेंट नत्थुसर बास, मो. 9252060824 आर्ट कम्प्यूटर्स सोनगिरी कुंआ रोड़, मो.: 8:387890483, लाईट हाऊस, कोटगेट मो. 9414603907, टूल हाऊस, गंगाशहर रोड़, मो. 9414138527, C.A. मुदित कोठारी, जे. एन. बी. कॉलोनी, मो. 9660605678, मनोहर करनाणी, गंगाशहर मो. 9928190251, मनोज कुमार सारड़ा, राम राज्य चौक, भीनासर, मो. 7568003538

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 2 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply