महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित दूसरे दिन भी रही एक्शन मोड में
... तो तोड़ दिया लॉकर
बीकानेर। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित शनिवार को दूसरे दिन भी एक्शन मोड में रही। बीकानेर नगर निगम के सचिव हंसा मीणा द्वारा पट्टे की फाइलें लॉकर में बंद करके रखने की शिकायत पर महापौर ने संज्ञान लिया। निगम सूत्रों के मुताबिक सचिव से चाबी मांगे जाने पर उन्होंने आनाकानी की थी। इस पर महापौर ने
आदेश जारी कर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करवाते हुए लॉकर तोड़े गए। लॉकर में 20 से अधिक फाइलें मिली। कमरे में 60 से अधिक फाइल भी थीं।
हंसा मीणा सचिव पद पर कार्यरत हैं। मौके पर महापौर ने सचिव को फोन मिलाया लेकिन, हंसा मीणा ने मेयर का नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल रखा है। मेयर ने कहा कि फाइलों का अध्ययन किया जाएगा। शिकायत सही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।