बीकानेर के व्योमकेश व्यास ने यूके में फहराया सफलता का परचम

बीकानेर । बीकानेर निवासी व्योमकेश व्यास ने यूके ने अपनी सफलता का परचम फहरा कर बीकानेर वासियों को गौरवान्वित किया है । व्योमकेश ने यूके की Exeter University से एडवांस डाटा एनालिसिस में डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ एमएस की डिग्री हासिल की। व्योमकेश को यह डिग्री विदेशी धरा पर आयोजित एक दीक्षांत समारोह में दी गई। डूंगर कॉलेज के दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर डॉ राजनारायण व्यास के छोटे बेटे व्योमकेश एनआईटी जालंधर से इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है। यूके से व्योमकेश ने द इंडियन डेली को बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, पापा डॉ राजनारायण, मम्मी शोभा व्यास सहित परिवार जनों को देता है।

