BikanerExclusiveHealth

नेत्र चिकित्सा शिविर में 105 का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन

बीकानेर, 16 दिसंबर। जिला अंधता निवारण समिति द्वारा लायंस क्लब यूनिक के सहयोग से  आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर शिविर में कुल 475 पंजीकरण के विरुद्ध 105 व्यक्तियों का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया व चश्मे वितरित किए गए। शिविर के तीसरे दिन कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। श्री डूंगरगढ़ कस्बे के राजकीय बेगराज सोमानी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए।

इस मौके पर डॉ अबरार ने केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य लाभ की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समाज का सहयोग आवश्यक बताया एवं समाज के सहयोग के बिना सरकारी प्रयास अधुरे रहने की बात कही। डा अबरार ने श्रीडूंगरगढ क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगातार विभिन्न चिकित्सा सेवाओं के शिविर आयोजित करने पर श्रीडूंगरगढ को नर सेवा नारायण सेवा का उदाहरण बताया। विशिष्ट अतिथि राधेश्याम तापड़िया ने इस प्रकार के शिविर निरंतर नियमित अंतराल के बाद लगाने का आग्रह विभाग से किया।

श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर एस के बिहानी ने लाभार्थियों, आयोजकों, आर्थिक सहयोगियों का आभार जताया। नेत्र चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर सुनील कुमार गोयल ने सभी लाभार्थियों को दवाई, आवश्यक रखरखाव और उचित सावधानी के बारे में जानकारियां दी। युनिक क्लब के कैबीनेट मेम्बर मदन लाल पेड़ीवाल ने आगामी फरवरी में संस्था द्वारा एक और नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने की जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष श्री महेंखोटिया ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। सेवा निवृत्त कार्मिक हेमराज, मैना देवी एवं मंचस्थ अतिथियों चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, कार्मिको, कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *