BikanerEducationExclusive

सेमूनौ के छात्र छात्राओं ने समझा पुलिस का कामकाज

*सेमूनौ के विद्यार्थियों का थाना भ्रमण*

बीकानेर । सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने हमारे सामाजिक सहयोगी विषय के अंतर्गत ‘कोटगेट थाना, रेलवे स्टेशन रोड, बीकानेर’ का भ्रमण किया। उपथाना निरीक्षक सीर कौर ने बच्चों को पूरे थाने का अवलोकन करवाया तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को मोबाइल का प्रयोग काफी सावधानी से करना चाहिए ताकि साइबर ठगी का शिकार ना हो जाए। किसी भी समस्या के आने पर पुलिस का सहयोग अवश्य लें एवं जांच में पुलिस की मदद करें। कंप्यूटर रूम में अधिकारी ने एफ. आई. आर. दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। बच्चों ने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय व हवालात भी देखा। संस्था प्रदान डॉ. नीलम जैन ने बताया की इससे बच्चों को न्यायप्रणाली के महत्व को समझने में सहायता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *