वाशिंग लाइन का निर्माण व रेल लाइनों का हो दोहरीकरण
बीकानेर से चंडीगढ़ के लिए चलाई जाए नई ट्रेन
रेल समस्याओं के निस्तारण को लेकर उद्यमी मित्तल ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी अनंतवीर जैन, भोजराज, पंकज अग्रवाल, भगवती प्रसाद पारीक, गोपाल अग्रवाल व मोहम्मद फारुख ने रेल सेवाओं के विस्तार एवं रेल समस्याओं के निस्तारण को लेकर बीकानेर पधारे उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर व लालगढ़ में 2 नई वाशिंग लाइन का निर्माण करवाया जाए ताकि लंबी दूरी की गाड़ियों का रखरखाव किया जा सके। साथ ही बीकानेर मंडल में बीकानेर से भटिंडा, बीकानेर से दिल्ली, बीकानेर से मेड़ता तथा बीकानेर से जयपुर वाया चूरू व फतेहपुर रेल्वे लाइनों का दोहरीकरण किया जाए। बीकानेर के उद्योग व व्यापार जगत के विकास हेतु बीकानेर से दिल्ली एवं मुंबई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए। साथ ही बीकानेर से कोरबा के लिए श्री खाटू श्याम जी एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक गाड़ी चलाई जाए जिसका प्रस्ताव भी बीकानेर मंडल द्वारा आईआरसीटीसी में शामिल करने हेतु मुख्यालय भिजवाया हुआ है। आमजन एवं उद्योग जगत की मांग को देखते हुए एक नई जनशताब्दी ट्रेन दिल्ली के लिए चलाई जाए। बीकानेर से हरिद्वार त्रेसाप्ताहिक चलने वाली गाड़ी संख्या 14717/14718 को प्रतिदिन चलाते हुए समय में परिवर्तन किया जाए। बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ के लिए नई गाड़ी चलाई जाए। गाड़ी संख्या 12979/12980 जयपुर बांद्रा त्रेसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वाया सीकर, चूरू, बीकानेर तक विस्तारित किया जाए।