BikanerEducationExclusiveSociety

पैदल मार्च : बाबू पहुंचे रतनगढ़

अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच का आंदोलन

रतनगढ़। अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर बाबू पैदल मार्च शनिवार को तीसरे दिन रतनगढ़ से जारी। कल रात 25 नवम्बर को रतनगढ़ में विश्राम किया। सुबह 8 बजे रतनगढ़ के बाबू भाईयों ने स्वागत किया एवं मिटिंग आयोजित की। सभा को बाबू मंच के पैदल आंदोलनकारी मदनमोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य एवं गिरजा शंकर आचार्य ने संबोधित किया। मदनमोहन व्यास ने कहा कि जयपुर में मंत्री डा बीडी कल्ला, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव वित्त ,कार्मिक सचिव एवं खेमराज चौधरी कमेटी से दो चरणों में विस्तार से तथ्यों सहित वार्ता सकारात्मक रूप से सम्पन्न हुई परन्तु अभी तक आदेश जारी नहीं किए गए हैं, इससे मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है।

प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने रतनगढ़ के साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि समस्त स्तरों को अवगत कराये जाने के बावजूद 23 नवम्बर तक ग्रेड पे 3600 के आदेश शासन स्तर से जारी कर प्रति मंच को नहीं दी गई है। अतः मजबूर होकर पूर्व घोषणानुसार पैदल मार्च स्थगित स्थान परसनेउ से शायं 6 बजे
24 नवम्बर से पुनः शुरू कर दिया गया है जो कि रतनगढ तक पहुंच गए हैं आशा है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदनशील होकर प्रदेश के बाबुओं को ग्रेड पे 3600 देने की मांग को स्वीकार कर आदेश जारी कर आर्थिक न्याय प्रदान करेंगे।

मंच के उप संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च को पूरे राजस्थान के बाबू भाईयों का पुरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है जिससे पैदल मार्च कर रहे आंदोलनकारियों का हौंसला अफजाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *