बदलाव : दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर अब इस तिथि से
बीकानेर, 25 नवम्बर। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 28 एवं 29 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मैदान में प्रस्तावित दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर अब 29 और 30 नवंबर को आयोजित होगा। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मेले की तिथि में आंशिक बदलाव किया गया है। इसके अनुसार दो दिवसीय मेला अब 28 और 29 नवंबर की बजाय 29 और 30 नवंबर को आयोजित होगा।

