BikanerExclusiveSociety

बीकानेर में कला कुम्भ 2023 के आयोजन को लेकर चर्चा

बीकानेर। बीकानेर के चित्रकारों ने संभागीय आयुक्त बीकानेर डॉक्टर नीरज के पवन के कार्यालय में एक मीटिंग में हिस्सा लिया। मीटिंग कला कुम्भ 2023 बीकानेर के सन्दर्भ में रखी गई। मीटिंग की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन ने की। मीटिंग में पूर्व में प्रस्तावित कला कुम्भ 2023 के प्रस्ताव पर बजट के विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान बीकानेर के चित्रकारों ने आयुक्त के समक्ष एक सूची प्रस्तुत की। सूची में प्रायोजक बन सकने वाले बीकानेर व्यवसाय जगत की 70 फर्म्स के नामों का उल्लेख किया गया है। संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन ने इस कला कुम्भ के सन्दर्भ में राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला से भी चर्चा करने, उन्हें कला कुम्भ 2023 के सन्दर्भ में जानकारी के साथ लागत और उसके लिए बजट उपलब्ध करवाने को लेकर सूचित करना अवश्यरूप से जरुरी बताया है।

चर्चा में बीकानेर के चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित , चित्रकार मूलचंद महात्मा ( मथेरण चित्रकला के उस्ताद ) चित्रकार मोहशीन राजा उस्ता , चित्रकार हिमानी शर्मा , चित्रकार अनुराग स्वामी , चित्रकार राम कुमार भादाणी , चित्रकार कमल किशोर जोशी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *