ट्रेफिक ब्लॉक के कारण अब इन ट्रेनों के मार्ग में किया बदलाव
बीकानेर । उत्तर रेलवे केे लखनऊ स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 2 पर वाशेबल एप्रैन कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
1. गाडी संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.11.22 से 28.11.22 तक बठिण्डा से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया मानक नगर-लखनऊ- बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.11.22 से 29.11.22 तक गोरखपुर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया बारांबकी-लखनऊ- मानक नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.11.22 व 25.11.22 को पोरबंदर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया आलम नगर-लखनऊ- बारांबकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आलम नगर-लखनऊ न्यू-ऐशबाग-मानक नगर-बाराबंकी होकर संचालित होगी।
