मौसम: बीकानेर में आज रात क्या होगा कि बढ़ जाएगी सर्दी
बीकानेर । बीकानेर में धीरे धीरे सर्दी बढ़ने लगी हैं। मोहल्लों में लोग अलाव तापने लग गए हैं। जिले में आज रात एक डिग्री सेल्सियस पारा गिर जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते सर्दी और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार बीते मंगलवार की रात को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो आज रात गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर के अनुसार बीकानेर जिले में आने वाले दिनों में रात के तापमान मे कमी होने, कम आपेक्षिक आर्द्रता के साथ धीमी गति की हवाएँ चलने और स्वच्छ आकाश छाए रहने के साथ वर्षा नहीं होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार 24 नवम्बर को भी तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और इसके बाद अगले दो दिन फिर से 10 डिग्री हो सकता है। जिले में 24 और 25 नवम्बर को आसमान साफ रहने तथा हवा की गति 17 किमी प्रति घंटे रहने तथा 26 नवम्बर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने व हवा की रफ्तार 16 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है।

