BikanerEducationExclusive

बेसिक कॉलेज में चली हाइड्रोलिक जेसीबी, रास आया स्मार्ट सिटी का कॉन्सेप्ट

शिक्षा के साथ नवाचार विद्यार्थी जीवन की बड़ी उपलब्धि: डॉ. चोयल

बीकानेर । बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन एनआरसीसी के अनुसंधान वैज्ञानिक डॉ. सुमन्त व्यास एवं डॉ. नरेन्द्र भोजक विशिष्ट अतिथि रहे। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में आयोजित हो रही तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजाराम चोयल, परीक्षा नियंत्रक, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय , विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन्त व्यास, अनुसंधान वैज्ञानिक, एनआरसीसी, डॉ. नरेन्द्र भोजक, एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय एवं रामजी व्यास, अध्यक्ष, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि आज विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट पोस्टर, मॉडल और विज्ञान व तकनीकी के माध्यम से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक से चलने वाली जेसीबी, नकली दूध की पहचान करना, लावा लैम्प प्रदर्शन, थ्री-डी होलोग्राम, हरी नीली ज्वाला, आसुत जल का निर्माण, टिंडल प्रभाव, आवर्त सारणी त्रिविम, टेस्ला कॉईल, वायरलैस पावर ट्रांसफर, वैक्यूम क्लीनर, ग्रीन सिटी, स्मार्ट सिटी आदि को प्रस्तुत किया गया। आज विज्ञान प्रदशर्नी के दूसरे दिन सीनियर सैकण्डरी स्तर के लगभग 500 विद्यार्थियों ने इस प्रदशर्नी का अवलोकन किया। इस दौरान विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अलावा दर्जनों अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थिति अतिथियों ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है तथा महाविद्यालय के व्याख्यातागण भी इनके अध्ययन के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल बेहतर हैं जो विद्यार्थियांे की वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हैं। अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, वासुदेव पंवार, माधुरी पुरोहित, प्रभा बिस्सा, सौरभ महात्मा, संध्या व्यास, श्वेता पुरोहित, प्रियंका देवड़ा, अर्चना व्यास, अजय स्वामी, जयप्रकाश, हिमांशु व्यास, गणेश दास व्यास, जयन्ती व्यास, ज्योत्सना पुरोहित, डॉ. नमामिशंकर आचार्य, हितेश पुरोहित, पंकज पाण्डे, महेन्द्र आचार्य, शिवशंकर उपाध्याय, राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *