BikanerEducationExclusiveSports

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

बीकानेर । संत श्री खेतेश्वर एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग की 66 वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 का विधिवत उद्घाटन डागा भवन गंगाशहर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शिवबाड़ी के मठाधीश विमर्शा नंद महाराज ने प्रतियोगिता शुभारंभ कर उद्घाटन किया। कार्यक्र्म् अध्यक्ष बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों को संबोधित किया।

संयोजक मनोज राजपुरोहित ने बताया कि विशिष्ट अतिथि गण में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार भाटी, सिंथेसिस ग्रुप जेठमल सुथार व श्वेत गोस्वामी, जेल अधीक्षक दंतेश्वर कुमार, समाजसेवी हनुमान मल गहलोत, रामचंद्र आचार्य, गिरिराज खेरीवाल, सुरेंद्र ढाका ,भवानी जोशी , भरत रामावत, रेनु गहलोत आदि समाजसेवी मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्य चयनकर्ता दिनेश जगरवाल ने बताया कि सभी बालक और बालिका अलग अलग भार वर्ग में खेलेंगे।
आयोजन सचिव शक्ति सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश भर से 26 जिलों के लगभग 700 खिलाड़ी मौजूद हैं। अलवर की ताइक्वांडो कोच जय ठाकुर के निर्देशन में खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अन्तरराष्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना सहनाज़् फोगा, भूमेश्वरी , प्रियंका, मानसी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समा बाँध दिया। आयोजन का सफल संचालन विनय हर्ष ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *