ब्राण्ड एम्बेसडर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 11 नवंबर। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनांतर्गत जिला स्तरीय ब्राण्ड एम्बेसडर चयन करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन ने बताया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना की ब्राण्ड एम्बेसडर बालिका या महिला को ही बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अनुकरणीय विशिष्ट कार्य किया हो तथा बालिकाओं व महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य, उनको खेलों में आगे बढ़ाने और आत्मरक्षा, आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरणादायी कार्य में भूमिका निभाई हो, उन्हें ब्राण्ड एम्बेसडर के रूप में मनोनित किया जा सकता है। 👇
उन्होंने बताया कि योग्यता रखने वाले इच्छुक द्वारा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय उपनिदेशक, महिला अधिकारिता,पंचायत समिति परिसर, बीकानेर के धन लक्ष्मी महिला समृद्धि केन्द्र में 20 नवंबर तक आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते है।