फलौदी से क्यों पैदल ही दिल्ली निकल पड़े तीन गौ भक्त
बीकानेर । फलौदी से पैदल दिल्ली के लिए तीन गौ भक्त निकल पड़े। जो आज बीकानेर पहुंचे। गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ज्ञापन देने के लिए पद यात्रा शुरू की है। श्री राम सीता मंदिर ,डूडी पेट्रोल पंप के पास से सुबह आगे के लिए निकल पड़े। गौ धन मित्र के महेन्द्र जोशी ने उनसे मुलाकात की और टशुभकामना दी कि आपकी यात्रा सफल हो और सफलता प्राप्त करे व उनका उत्साह वर्धन किया । पैदल यात्रा करने वाले भीख सिंह फलौदी, दिनेश सुथार, महेश सैन, फ़लौदी और रघुराम जी नाई आज जुड़े।