BikanerExclusive

नाल वायु सेना की भ्रष्टाचार पर प्रहार को लेकर अनूठी पहल

0
(0)

✍️नवरतन सोनी ✍️

नाल। वायुसेना नाल के अधिकारियों ने शनिवार को ग्राम पंचायत नाल में मीटिंग करके देश मे भ्रष्टाचार को खत्म करने, उसको बढ़ावा नहीं देने व भ्रष्टाचार करने वालों की सूचना देने का आह्वान किया। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नाल वायुसेना के विंग कमाण्डर दीपेंद्र गुप्ता, स्टेशन विजिलेंस आफिसर (वायु सेना ,नाल) ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर सतर्कता जागरूक सप्ताह पूरे देश मे मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नाल वायुसेना में व इसके नजदीकी गांव नाल में सेना के एयर ऑफिसर कमान्डिंग व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर सतर्कता जागरूक सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें कोई कर्मचारी या अधिकारी को किसी भी तरह का प्रलोभन देता है या कोई प्रलोभन मांगता है तो इसकी सूचना एयर फोर्स नाल के अधिकारियों या संबंधित विभाग नाल थाने को देकर भ्रष्टाचार को खत्म करवाने में मदद करे।

इसी क्रम में स्क्वॉड्रन लीडर मनीष बंसल ,स्टेशन सुरक्षा अधिकारी वायु सेना नाल ने कहा कि वायुसेना के नाल में बहुत से जवान किरायों के मकानों में रहते हैं। गांव के नागरिक व मजदूर वर्ग वायुसेना में रोजाना अलग अलग कार्यो को करने के लिए आते जाते रहते हैं। उन्हें कोई झूठा प्रलोभन देकर रुपये लेकर कोई अवैध काम करवाने का बोलता है तो देश हित में ध्यान रखते हुए हमें इसकी सूचना दें। मीटिंग में जूनियर वारंट आफिसर विपिन कुमार सिंह सहायक सुरक्षा अधिकारी वायु सेना नाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश हमें अपने वायु सेना स्टेशन व नाल गांव से करनी है। उन्होंने आह्वान किया कि अगर हम सभी ये संकल्प ले लें कि अपना कोई भी निजी कार्य करवाने के लिए न तो किसी को कोई प्रलोभन देंगे और ना ही कोई हमे प्रलोभन दे रहा हो तो उसे स्वीकार करेंगे तो गांव को भ्रष्टाचार मुक्त कर देश को मजबूत कर सकेंगे।

मिटिंग में नाल थाने के ए एस आई हरसुख बिश्नोई ने कहा कि कोई भी कहीं भी भ्रष्टाचार करता है तो इसका विरोध करे और प्रशासन को सहयोग करे। मीटिंग में नाल सरपंच प्रतिनिधि सूरजाराम मेघवाल ने सभी आगन्तुकों को इस सम्बंध में जानकारी देने पर आभार व्यक्त किया। पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि वायु सेना के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार मिटाने के लिए नियमों, फोन नम्बर सहित इसको कैसे मिटाए इस सम्बंध में जो महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रामीणों से साँझा की है इसका आने वाले वक्त में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर बलवीर सिंह ,पपु दास,ऊना महाराज सहित नाल के गणमान्य व्यक्तियों ने सम्बोधित किया व बड़ी संख्या में ग्रामीण व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply