पीबीएम में 100 ट्यूब लाइट डोनेट की
बीकानेर ।आज परहित सेवा संस्थान एवं राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट बीकानेर के द्वारा स्वेछा से 100 एचपील कंपनी की ट्यूबलाइट एलईडी आपके पीबीएम अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉ पीके सैनी को सप्रेम भेंट की। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य दिवाकर इन्दोरिया, मनोज हुड्डा, मोहम्मद इस्लाम, राकेश गोदारा कृष्ण कुमार फौजी, साक्षी मूँदड़ा, विनोद कंवर राठोड, गुरमीत कौर , विद्या देवी, सीमा रामपुरिया मौजूद रहे । नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह की प्रेरणा से की जा रही है।