… आज एक चांद दूसरे चांद के इंतज़ार में है, अखंड सुहाग की कामना के साथ किया करवा चौथ व्रत
बीकानेर । सुंदरता की यह घड़ी अपने पूरे उफान पर है
आज एक चांद दूसरे चांद के इंतज़ार में है। मौका था करवा चौथ पर्व का। पति की दीर्घायु, परिवार में सुख-सृमिद्ध की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को करवा चौथ का उपवास रखा। दिनभर भूखी रही, रात को चंद्र उदय होने पर पानी से अघ्र्य दिया, परम्परा के अनुसार छलनी में से पति का चेहरा देखा। पांव छूकर उनके हाथ से पानी पीने के बाद उपवास का पारना किया। पति-पत्नी में गिफ्ट को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
जब तक न देखे पतिदेव आपका चेहरा
ना सफल होगा ये पुन्य व्रत हमारा
आपके बिना भी क्या है ये शरीर हमारा
जल्दी से आओ और अपनी प्यारी शक्ल दिखाओ
और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा 👇
करवा चौथ को लेकर गुरुवार को दिनभर रौनक रही। घरों में मैदे से निर्मित खाजे तैयार किए गए। तो मिठाइयों की दुकानों पर स्पेशल मीठी मठ्ठी के साथ ही विशेष तरह के पकवान बनाए गए थे। महिलाओं ने बाजारों में मिट्टी से बने करवे खरीदने की रस्म भी निभाई। रूपचंद मोहनलाल एंड कंपनी में चीनी के करवों की डिमांड रही। वहीं खंडेलवाल मिष्ठान भंडार, ब्रज मिष्ठान भंडार, प्रेम मिष्ठान भंडार, मनु फूड प्रोडक्ट्स आदि प्रतिष्ठानों पर मिठाइयाँ खरीदने वालों का तांता लगा रहा।