BikanerExclusiveIndia

रेलवे सुरक्षा बल ने सितम्बर में यात्री सुरक्षा के लिए किए उत्कृष्ट कार्य

0
(0)

*सितम्बर माह में 76 महिलाओ व बच्चों को परिजनों/एनजीओं तक पहुंचाया*

बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये विशेष अभियान चलाए जा रहे है। जिसमें सितम्बर माह में 76 महिलाओं/बच्चों को परिजनों/एनजीओ/पुलिस तक पहुंचा कर सकुशल सुपुर्द किया गया हैै।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में विशेष अभियान चलाकर रेल सम्पत्ति, रेल यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किए गए हैं। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है। सितम्बर माह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 29 यात्रियों कोे यात्री मित्र बूथ के माध्यम से सहायता प्रदान की गई, 05 यात्री को व्हील चेयर की सुविधा एवं 12 बीमार यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

रेल अधिनियम के तहत् रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सितम्बर माह के दौरान अभियान चलाकर रेल सम्पति अधिनियम के तहत कुल 13 मामलों में 37 बाहरी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज किए गए है तथा बरामद सम्पत्ति का मूल्य. 4,02,746 रुपए है। इसके साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कुल 1899 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज कर अभियोजित किया गया, जिनसे 3,16,575 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ ही रेल परिसर में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के तहत अभियान चलाकर कुल 270 व्यक्तियों के विरूद्ध तम्बाकू एक्ट के तहत 54,000 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई।

साथ ही समयबद्धता अभियान के दौरान अनावश्यक चैन पुलिंग करने वालों के खिलाफ माह सितम्बर 2022 के दौरान 227 मामले दर्ज कर 196 व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर 51,100 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई। एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के माध्यम से अपराधिक मामले में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 25 अगस्त 22 में 02 अज्ञात अरोपियों को पकडा। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल अजमेर टॉस्क टीम द्वारा चोरी के 10 तथा रेलवे सुरक्षा बल टॉस्क टीम जयपुर द्वारा 19 मामलें में आरोपियों को मौके पर पकड़कर जीआरपी जयपुर व अजमेर को सुपुर्द किया गया।

माह सितम्बर 2022 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल/उपरे ने 596 अभियानों में वाणिज्य विभाग की सहायता से 29238 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 13687473/- रूपए की राशि जुर्माना वसूल की गई। इसके साथ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल परिसरों में गन्दगी फैलाने पर 140 व्यक्तियों को पकड़ कर रेल अधिनियम के तहत वाणिज्य विभाग/स्टेशन मास्टर के माध्यम से रसीद काट कर 21500/- रुपए . रेल राजस्व में जमा करवाया गया।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशों में रेलवे यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेल सुरक्षा बल 24 X 7 हमेशा तत्पर है। यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचित करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply