BikanerEducationExclusive

यह कैसा राज है, जहां शिक्षकों को करना पड़ रहा है इतना संघर्ष

5
(1)

*पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ईसीबी में शिक्षकों के धरने का चौतिसवां दिन*

*मांगे नहीं माने जाने तक यथावत रहेगा धरना*

*परीक्षा कार्यों का भी किया बहिष्कार, परीक्षा ड्यूटी करेंगे नॉन टीचिंग स्टाफ*

बीकानेर । राजस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (रेक्टा) के तत्वाधान में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के शिक्षकों का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन चौतिसवें दिन भी जारी रहा l रेक्टा सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले चौतीस दिनों से बीकानेर और अजमेर की इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्य-बहिष्कार और धरना प्रदर्शन निरंतर जारी है l ज्ञात रहे की भरतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को उक्त लाभ पहले ही दिए जा चुके हैं l धरने में आज सभी शिक्षकों ने सेंकडों की तादात में मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिख कई वर्षों से लंबित समस्या का शीघ्र समाधान करने हेतु लिखा l इसके साथ ही अजमेर, बीकानेर और झालावाड इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा राजस्थान विधानसभा के 200 विधायकों और तकनीकी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारीयों को व्हाट्सएप मेसेज और ईमेल के जरिये प्रत्येक आंदोलनरत शिक्षक द्वारा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी पिछले चौंतीस दिनों से भेजा जा रहा है l

वर्तमान में महाविद्यालय में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हो रही है जिसमे शिक्षकों द्वारा परिविशक ड्यूटी नहीं देने से महाविद्यालय प्रशासन के सामने उहा-पोह की स्थति हो चुकी है l जल्दबाजी में महाविद्यालय द्वारा नॉन-टीचिंग सदस्यों द्वारा एग्जाम आयोजित करवाए जा रहे हैं l

*रेक्टा प्रतिनिधि मंडल मिला अधिकारीयों से*
धरने के चौतिसवें दिन रेक्टा प्रतिनिधि मंडल ने बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा l संभागीय आयुक्त ने समस्याओं के निराकरण हेतु सक्षम स्तर पर बात करने की बात कही l वहीँ रेक्टा प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर भी ज्ञापन सौंपा l

*ये हैं पांच मांगे*
रेक्टा प्रवक्ता डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि आन्दोलन मांगों के नहीं माने जाने तक यथावत रहेगा l पांच मांगे निम्न हैं

1. सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान अभी तक सभी इंजिनीरिंग कॉलेजों में नही हुआ है जबकि इसका लाभ सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के अशैक्षणिक कर्मचारियों को, भरतपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज तथा राजस्थान में संचालित सभी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों को प्रदान किया जा चुका है।

2. पिछले दस वर्षो से लंबित शिक्षकों के कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) (पदोन्नति) की प्रक्रिया को अत्तिशीघ्र पूर्ण कर सभी कॉलेजों में इसका लाभ तुरन्त प्रदान किया जाये।

3. पिछला कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) की प्रक्रिया नियत समय से काफी समय बाद की गई जिसके बकाया एरियर का भुगतान अबतक नहीं हुआ है।

4. पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) में समस्त ऑटोनोमस इंजीनियरिंग कॉलेजों को सम्मिलित किया जावे।

5. इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में सहायक आचार्य के पद पर पदस्थापित 8 व्याख्याताओं को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम एजीपी 5400/6000 से 7000 से संबंधित प्रकरण लंबित है ।

इनका कहना है –

_वर्षों से लंबित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन पिछले चौंतीस दिनों से जारी है l मांगे पूरी नहीं किये जाने तक आन्दोलन और कार्य बहिष्कार यथावत रहेगा l_

*डॉ. शौकत अली, अध्यक्ष, रेक्टा बीकानेर इकाई*

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply