BikanerSociety

आकर्षण का केंद्र बना वैष्णोधाम मंदिर में बना रोटरी सेल्फी बूथ

सम्भागीय आयुक्त एवम आई जी ने किया लोकार्पण

बीकानेर । रोटरी रॉयल्स द्वारा वैष्णोधाम मंदिर में बने सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण मंगलवार को सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन व आई जी ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि रोटरी रॉयल्स के आयोजन का प्रयोजन सदैव सेवा है, हर बार आ कर अभिभूत होता हूँ। आई जी ओमप्रकाश ने कहा कि रोटरी सेवा के साथ साथ पब्लिक इमेज के क्षेत्र में भी सदैव अग्रणी रहती है।

ज्ञात रहे बीकानेर की पावन धरा पर वैष्णोदेवी की तर्ज पर वैष्णोधाम मंदिर बना है, जहां सैंकड़ो श्रद्धालु रोज दर्शनार्थ आते हैं। रोटे डॉ विशाल गौड ने बताया कि मंदिर प्रांगण के प्रवेश द्वार पर बने दोनों तरफ के गार्डन का विकास रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा करवाया जा रहा है ताकि दर्शानार्थियों को आराम मिल सके, इसके साथ साथ आज सोशल मीडिया में सेल्फी के रुझान को देखते हुए रोटरी रॉयल्स द्वारा आकर्षक सेल्फी बूथ का निर्माण करवाया गया है। जहां श्रद्धालुगण अपनी फोटो खींच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मंदिर के सौंदर्य को दूर दूर तक आसानी से बता सकें।

वरिष्ठ रोटे धीरज गुप्ता ने बताया कि नवरात्रा के पावन दिवस पर मंदिर में होने वाले विशाल कन्या पूजन, भंडारे एवं जागरण में पधारे सम्भागीय आयुक्त एवं आई जी ने मंदिर ट्रस्ट टीम के सुरेश खिवाणी, केशव रहेजा एवं रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर के साथ सेवाएं प्रदान की। साथ ही मंदिर की व्यवस्था को सराहा।

क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी ने सेल्फी बूथ का लोकार्पण करने पधारे सभी अधिकारियों, मंदिर ट्रस्ट टीम का आभार व्यक्त किया एवम निरंतर मंदिर विकास हेतु कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराया।

आज के आयोजन में क्ल्ब से रोटे पंकज पारीक, रोटे राजेश बवेजा, रोटे उज्ज्वल गोलछा, रोटे नवीन चौहान, रोटे विशाल गौड़, रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय और रोटे धीरज गुप्ता आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *