मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर महिलाएं देर रात तक करती रहीं डांडिया नृत्य
बीकानेर । नवरात्रि के शुरू होते ही डांडिया नृत्य को लेकर महिलाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इन दिनों अनेक मोहल्लों में रंग बिरंगी आकर्षक पोशाकों में महिलाएं व बच्चियां डांडिया खनकाती नजर आ रहीं हैं। ऐसा ही नजारा जस्सूसर गेट के अन्दर देखने को मिला। जहां देर रात तक सामूहिक रूप से मोहल्ले की महिलाओं ने मां दुर्गा माता के आगे पूरे जोश और उत्साह के साथ डांडिया नृत्य किया। इससे पहले मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। डांडिया उत्सव में बच्चों एवं महिलाओं ने जमकर इंजॉय किया। तेज संगीत की धुन पर अनवरत सामूहिक रूप से पूरी रिदम के साथ डांडिया खेलते बच्चों जोश परवान पर रहा। यहां तक की कुछ बच्चे तो अंतिम क्षणों में डांडिया करना नहीं छोड़ रहे थे। कार्यक्रम में रेखा तिवाड़ी, शिवानी, संतोष वर्मा, मंन्जु वर्मा, सपना स्वामी राधा, मनीषा एवं मधु शर्मा तथा छवि चेरी मिनाक्षी डूगु मिष्टि आदि बच्चों ने भी खूब डांडिया खनकाया।
