महिलाएं अपने बनाए उत्पादों की लॉयन्स क्लब में लगाएगी प्रदर्शनी
बीकानेर। महिला को प्रोत्साहन देने, उनके बनाएं उत्पाद व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लॉयन्स क्लब परिसर में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ही छत्त के नीचे विभिन्न प्रकार के उत्पादों की स्टॉले लगाई जाएगी। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजक बबीता राठी ने बताया कि प्रदर्शनी में होम डेकोर, कास्मेटिक आइटम, कपड़ों सहित अनेक घरेलू उत्पाद व घर के उपयोगी सामान की स्टॉले लगेगी। साथ ही मिसेज करवा चौक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इस कार्यक्रम में कॉमेडी किंग मुकेश सोनी,भंवर सा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। पांच व छह अक्टूबर को लगने वाली इस प्रदर्शनी में अनेक इवेन्ट भी होंगे। इसमें लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। इस मौके पर पोस्टर का विमोचन डॉ शैफाली दाधीच, राजकुमार ओझा, मंजू कपूर,पारस सुराणा द्वारा किया गया।