निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए लेखापरीक्षा की विभिन्न रिपोर्टें दाखिल करने की समय-सीमा बढ़ाई
बीकानेर । भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने की नियत तारीख 30 सितंबर, 2022 से बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2022 कर दी है। इस सम्बंध में एक परिपत्र 30 सितंबर 2022 को जारी किया गया है।
इसमें निदेशक रविंद्र मैनी ने बताया कि आयकर अधिनियम, 1961 (अधिनियम), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के प्रावधानों के तहत लेखा परीक्षा की विभिन्न रिपोर्टों के इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में करदाताओं और अन्य हितधारकों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर विचार करते हुए, अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिनियम की धारा 119, पिछले वर्ष 2021 22 के लिए अधिनियम के किसी भी प्रावधान के तहत लेखा परीक्षा की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की नियत तारीख को बढ़ाती है, जो कि स्पष्टीकरण 2 के खंड (ए) में संदर्भित निर्धारितियों के मामले में 30 सितंबर 2022 थी। अधिनियम की धारा 139 की धारा (1) से 07 अक्टूबर, 2022 तक की है।



