BikanerExclusiveHealth

विश्व ह्रदय रोग दिवस: टीम एपेक्स हॉस्पिटल ने बताएं स्वस्थ दिल के टिप्स

*हार्ट की सर्जरी करने वाली टीम को मिला सम्मान*

बीकानेर। विश्व ह्रदय रोग दिवस पर निजी व सरकारी अस्पतालों में अनेक आयोजन किए गए। जहां गोष्ठी के माध्यम से इस रोग के कारण बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर चिंता जताई गई। वहीं जागरूकता के लिये चेतना वार्ता का आयोजन भी किया गया। शहर की एपेक्स हॉस्पिटल में विश्व ह्दय दिवस पर केक काटकर इसके महत्व पर परिचर्चा की गई। साथ ही कई कार्मिकों व चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने हार्ट का मानवता व प्रकृति के लिए यूज करने की बात कही और कहा कि जितनी जागरूकता अधिक होगी उतनी ही मौतें कम होगी। ह्रदय रोग के लिए 25 प्रतिशत प्रदूषण जिम्मेदार है इसलिए प्रदूषण को रोकें। स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए व्यायाम करें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपीकिशन पेड़ीवाल ने वर्तमान में खान पान के परिवर्तन से होने वाले नुकसान को बताया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जय किशन सुथार ने बताया कि आज वर्तमान समय मे युवा अवस्था में भी लोग हृदय रोग की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। डॉ सुरेन्द्र पूनिया, डॉ श्रवण सिंह ने भी ह्रदय रोग की गंभीर बीमारियों को होने के लक्षणों के बारे में बताया साथ ही उचित उपचार के बारे में सलाह दी। सेंटर हेड वैभव यादव,यूनिट सेल्स हेड धर्मेन्द्र शर्मा ,ऑपरेशन हेड सूरज सिंह व मार्केटिंग ऑफिसर सलीम चिश्ती ने आंगतुक मेहमानों व सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत किया। बड़ी संख्या में मौजूद आमजन को जागरूकता सन्देश दिया, मार्केटिंग हेड धर्मेंद्र शर्मा ने मीडिया व मौजूद आमजन को बताया हृदय सम्बन्धि रोग के उपचार के लिए एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में सभी प्रकार कि सुविधाए उपलब्ध है और अंत मे उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *