BikanerExclusiveSocietySports

माहेश्वरी समाज का नाइट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज से

बीकानेर । माहेश्वरी यूनिटी क्लब द्वारा आयोजित माहेश्वरी समाज नाईट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट ‘एमपीएल’ का शुभारंभ आज शाम छह बजे माखन भोग भवन में आयोजित होगा। छह ग्रुप में होने वाला यह टूर्नामेंट 25 सितंबर तक चलेगा। इसमें कुल 24 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट के संयोजक जुगल राठी ने बताया की उक्त आयोजन गत छह वर्षो से सफलता पूर्वक हो रहा है। इस प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से लेकर वरिष्ठजन तक अपना दम खम दिखाते नजर आते है जो कि हमारे समाज की एकता का परिचायक है। राठी ने बताया कि दर्शकों में भी इसका काफी अच्छा रुझान देखने को मिलता है। टीम कॉर्डिनेटर बाबू सोमाणी ने जानकारी देते हुये बताया की कार्यक्रम बीकानेर में पूगल रोड स्थित माखन भोग भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व नोखा के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर होंगे। इनके अतिरिक्त अतिथियों में देवकिशन चांडक, जुगल राठी, सुशील थिरानी, द्वारका राठी, श्रीराम सिंघी, बाबूलाल मोहता, ओमप्रकाश करनानी इत्यादि होंगे।

सयोंजक टीम से नवीन बिहाणी व ओम बिहाणी ने सयुंक्त रूप से बताया कि उक्त कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज लोकार्पण किया जाएगा, साथ ही सभी टीम के खिलाडिय़ों से परिचय भी करवाया जाएगा। इस टूर्नामेंट में बीकानेर सम्भाग में नोखा, डूंगरगढ़, लूणकरणसर आदि कई स्थानों से माहेश्वरी समाज के युवा खिलाड़ी अपना खेल प्रदर्शन हेतु बीकानेर आएंगे। जिनके रहने खाने आदि की समुचित व्यवस्था क्लब द्वारा वहन की जा रही है। पिंटू राठी, आदित्य राठी, लोकेश राठी, अंकित चांडक, सुशील लखोटिया आदि टीम सदस्यों ने बताया कि उक्त खेल टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य समाज के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को समाज के समक्ष लाना है, ताकि उनकी प्रतिभा का अवलोकन कर उन्हें आगे अवसर प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *