BikanerExclusivePoliticsRajasthan

किराडू ने की पायलट से मुलाकात, दिया बीकानेर आने का न्यौता

करवट लेती बीकानेर की राजनीति

राजकुमार किराडू का पायलट से मिलना क्या समझे

बीकानेर । कांग्रेस नेता और राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू ने शुक्रवार को पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके जयपुर आवास पर मुलाकात की । किराडू की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा सकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि राजकुमार किराडू इस बार बीकानेर की राजनीति में कोई बड़ा गेम करने वाले हैं। किराडू पिछले एक दशक से सक्रिय रूप से आमजन में पकड़ बनाने में जुटे हैं और वे काफी हद तक इस प्रयास में सफल भी होते नजर आ रहे हैं। बीकानेर में उपेक्षित महसूस कर रहा एक बहुत बड़ा वर्ग राजकुमार किराडू में संभावनाएं ढूंढने लगा है। राजकुमार किराडू भी इस वर्ग की पीड़ा सुनने के लिए न रात देखते हैं और न ही दिन उनके लिए हाजिर हो जाते हैं। ऐसे कई मौके भी आए हैं जब किराडू ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर समाधान करवा दिए। सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा लगा के थक चुके लोगों के लिए किराडू ने निशुल्क कैंप लगाकर उन्हें बड़ी राहत दिलवाई। चाहे वह मुफ़्त अनाज का मामला हो, चाहे पट्टे जारी करवाने हो। या फिर मैरिज सर्टिफिकेट आदि प्रमाण पत्र का मामला हो किराडू हमेशा तैयार रहते हैं। उनका यह अभियान अभी भी जारी है। बस, जनता को और चाहिए क्या कि कोई उनकी सुन ले और समाधान करवा दे। यही वजह है कि किराडू इस वर्ग के हीरो बनकर उभर रहे हैं। इधर, पायलट से मुलाकात करना और उन्हें बीकानेर आने का न्यौता देना साफतौर पर बता रहा है कि बीकानेर में राजनीति करवट बदल रही है। खैर, किराडू की यह पायलट से यह शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है और इस भेंट के दौरान राजकुमार किराडू ने पायलट को संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी । पायलट ने किराडू द्वारा शहर कांग्रेस में दस हजार पाँच सौ नए सदस्य जोड़े जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की । आगामी 26 सितम्बर को बीकानेर में पंचायत प्रतिनिधि और शहरी निकाय के प्रतिनिधियों तथा विप्र युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना संभावित है! किराडू ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को इस संवाद हेतु बीकानेर पधारने का निमंत्रण दिया । इस मुलाकात में जिला परिषद सदस्य सुन्दर बेरड़ साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *