खत्री मोदी युवा मंडल सेवा समिति संस्थान को मिला सम्मान
बीकानेर । होटेल मरुधर पैलेस में मंगलवार को पायल कैटर्स एन्ड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से सेवा सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। कंपनी ने बीकानेर के खत्री मोदी युवा मंडल सेवा समिति संस्थान को सम्मानित किया। बता दें कि कंपनी द्वारा बीकानेर की उन संस्थाओं को सम्मानित किया गया जो रामदेवरा मेले में जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए सेवा कार्य करते है। कारोबारी मनोज मोदी ने बताया कि इस सम्मान को लेकर खास बात यह रही कि बड़े बड़े भामाशाहों की संस्थाओं के बीच हमारी संस्था को भी सम्मान के लिए चुना गया।
खत्री मोदी युवा मंडल सेवा समिति संस्थान 14 साल पहले मित्रों और सामाजिक साथियों के द्वारा शुरू की गई थी।
शुरुआत में चाय बिस्कुट भोजन ठंडा पानी नहाने की सुविधा मेडिकल सेवा इत्यादि सुविधाएं शामिल की गई थी।
