BikanerExclusiveSociety

आशापुरा भंडारा समिति ट्रस्ट (पोकरण) बीकानेर की प्रथम बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

बीकानेर 11 सितंबर। आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट (पोकरण),बीकानेर की प्रथम बैठक आज एम एम स्कूल के पास, ट्रस्टी राजकुमार व्यास के निवास पर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रेम कुमार व्यास ने की । तत्पश्चात माँ आशापुरा के जयकारों के साथ सचिव रामेश्वर बिस्सा ने शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में पोकरण स्थित मां आशापुरा के दरबार में 4 से 6 अक्टूबर को लगने वाले मेले में हर वर्ष की भांति इस साल भी भंडारे के सफल संचालन हेतु बैठक में उपस्थित ट्रस्टियों के सुझाव मांगे।

इस पर महामंत्री गिरिराज बिस्सा, श्यामसुंदर ओझा,त्रिलोक बिस्सा,जयगोपाल जोशी,बंशीलाल जोशी, गोपाल बिस्सा,आनन्द गहलोत,किसन पवार,एडवोकेट गोपाल आचार्य,दाऊ जोशी,बजरंग कलवानी,कैलाश गहलोत,जगदीश पवार,अमरनाथ ओझा,नारायण बिस्सा ने विचार रखे। इस अवसर पर इंटक नेता रमेश व्यास भी उपस्थित थे । द्वितीय बैठक भंडारा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी के बिन्नानी चौक स्थित निवास पर 18 सितंबर रविवार को दोपहर 2 बजे रखी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *