भगवान सत्यनारायण के शरीर पर उभरे लम्पी स्किन डिजीज जैसे चिन्ह, देखें वीडियो
बीकानेर । बीकानेर के रत्ताणी व्यासों के चौक स्थित गायों के रखवाले भगवान सत्यनारायण के शरीर पर गुरुवार को अचानक लम्पी स्किन डिजीज के चिन्ह उभर आए। मंदिर के पुजारी व मंदिर में नियमित रूप से आने वाले श्रद्धालुओं ने इस बात की पुष्टि की। एक श्रद्धालु ने तो बताया कि नापासर में महादेव के नंदी पर भी ऐसे लक्ष्ण नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान ने यह बीमारी अपने ऊपर ले ली और अब यह बीमारी खत्म होने का संकेत है।
