बीकानेर में चार कोरोना पाॅजीटिव हुए नेगेटिव, लेकिन राजस्थान में नहीं रूक रहा कोरोनासुर का कहर
बीकानेर। बीकानेर से देर रात को फिर से राहतभरी खबर आई है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि 4 पॉजिटिव नेगिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इन चार को शामिल करें तो बीकानेर के 23 कोरोना पॉजिटिव नेगिटिव हुए हैं। इनके अलावा अन्य 43 जांचें भी नेगिटिव आई है। वही राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में आज 41 नए पॉजिटिव केस आए हैं जिसमें 27 भरतपुर से, 1 बांसवाड़ा से, 2 अजमेर, एक नागौर, 5 कोटा, 2जोधपुर, 1 जैसलमेर, 2 जयपुर से हैं। इस प्रकार आज सुबह 9:00 बजे तक 41 कोरोना पॉजिटिव प्रदेश में आए हैं और इस प्रकार प्रदेश में पॉजिटिव कोरोना रोगियों की संख्या 1270 हो गई है।