BikanerCOVID19-STATSExclusive

दो बड़े मेलों का समापन और बीकानेर में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित, देखें लिस्ट

बीकानेर । बीकानेर में दो बड़े मेलों का समापन हो चुका है और कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत बड़ी बढ़ोतरी नहीं होना राहत की बात कही जा सकती है। पूनरासर और रामदेवरा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े, लेकिन किसी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी नहीं आई है। चिंता इस बात की थी कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं और मेलों में सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना बिल्कुल भी नहीं हुई। ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा होने की आशंका थी, लेकिन बुधवार को आई लिस्ट को देख कर बड़ी राहत महसूस हुई। आज मिली लिस्ट के अनुसार बीकानेर में एक मेल और एक फिमेल कोरोना संक्रमित मिले हैं । यानि केवल दो ही सेम्पल कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं । देखें लिस्ट 👇

24 Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER SUBHASPURA 26 Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER WN-08, LUNKARANSAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *