भारतीय सेना में भर्ती का ऐसा सैलाब देख फट जाएगा दुश्मन का कलेजा
बीकानेर । भारतीय सेना में भर्ती का ऐसा सैलाब देख निश्चित रूप से दुश्मन का कलेजा फट जाएगा। बीकानेर में 5 सितंबर की सेना भर्ती रैली में बीकानेर गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के युवाओं का जबरदस्त जोश देखने को मिला। भर्ती में शामिल होने आए युवाओं का साहसिक उत्साह से जाहिर हो रहा था कि उनके होते हुए हिन्दुस्तान सुरक्षित है और रहेगा। सुबह-सुबह भोर में उठे तो दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर रेगिस्तान के अग्निवीर सीना तान सीधे राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में पहुंच गए और शामिल हो गए अग्नि परीक्षा में।
सेना भर्ती रैली में 5.9.2022 को भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी
श्रीगंगानगर जिला
घड़साना : 441
सूरतगढ़ : 1309

हनुमानगढ़ जिला
संगरिया : 409
हनुमानगढ़ : 887
टिब्बी : 412
बीकानेर जिला
बज्जू : 421
छत्तरगढ़ : 248
महाजन : 1
कुल 4128