BusinessExclusiveHealthRajasthan

सोनी डेंटल क्लीनिक का भव्य शुभारंभ

अब अत्याधुनिक मशीनों से दमकेगी आपकी बत्तीसी

चूरू । शहर के लाल घंटाघर के पास गुरुवार को नवनिर्मित सोनी डेंटल क्लीनिक का भव्य शुभारंभ हुआ। जयपुर के महात्मा गांधी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक सोनी ने बताया कि आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त सोनी डेंटल क्लीनिक में दांतो की सामान्य बीमारियों के अलावा दांतों के एक्स-रे ,दांतों के टेढेपन ,पीलेपन, दांत निकालना एवं बत्तीसी बनाने आदि की सुविधा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा संभव होगी।

इस अवसर पर एसबीआई के पूर्व मैनेजर रामनिवास सोनी, डॉ एफ एच गोरी, डॉक्टर मुरलीधर चौधरी ,आर के होंडा के विनय कस्वा सहकारी उपभोक्ता भंडार के नवीन शर्मा, राजस्थान शिक्षा ग्रुप बिसाऊ आकाशवाणी चूरू के प्रसारण अधिकारी दिनेश सैनी व अमित सैनी,जयपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बाबूलाल लावट, केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान (काज़री) के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ. मोतीलाल सोनी एवं पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉक्टर लोकनाथ सोनी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सहायक लेखा अधिकारी प्रथम जगदीश प्रसाद सोनी एवं यातायात सलाहकार पितांबर सोनी ने अतिथियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *