और इस ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आई गायों के निकल गए प्राण
बीकानेर। लम्पी स्किन डिजीज से जूझ रही राष्ट्रमाता गाय के कष्टों का अंत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच बीती रात नाल स्थित रेल ट्रेक गौवंश की मौत का ट्रेक साबित हुआ। बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से 11 गायों की मौत हो गई। नाल थाने के एच एम श्रवणराम ने बताया कि घटना नाल ओवर ब्रिज के पास की है। बीती रात यहां करीब एक दर्जन गायें ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना के बारे में सुनने वाले गो प्रेमी स्तब्ध रह गए। ऐसी घटनाओं पर रोकथाम को लेकर रेल प्रशासन, जिला प्रशासन, गो प्रेमियों व गोपालकों को मिल कर समाधान निकालना होगा ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो। द इंडियन डेली हादसे में प्राण गंवाने वाले गोवंश की आत्मा की शांति के लिए अपनी संवेदना प्रकट करता है।👇
नाल रेलवे फाटक के पुल के नीचे यह घटना हुई। मौके पर मौजूद रामदेवरा जा रहे मूलचंद जोशी आदि ने नाल पुलिस को बताया कि ट्रेन तेज गति से आई और उसने कोई हॉर्न नहीं दिया इस कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हुई। नाल रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग के पास सोमवार रात 11:05 बजे कोलायत से बीकानेर जा रही यात्री ट्रेन से करीब 11 से 13 गाय कट गई। मौके पर नाल थाने के सीआई विक्रम सिंह चारण, समाजसेवी सुमेर सिंह, पूर्व वार्ड पंच ओम प्रकाश सोनी व अन्य पहुंचे।