BikanerEducationEntertainmentExclusive

आकाशवाणी के #AIRNxt कार्यक्रम में सुनाई देगी नियति राजपुरोहित की आवाज

बीकानेर । बहुजन हिताय एवं बहु जन सुखाय संकल्प के साथ आकाशवाणी बीकानेर एवं राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में एमसीए विभाग के व्याख्याता डॉक्टर अंकुर गोस्वामी द्वारा आकाशवाणी परिवार की समस्त भारत के युवाओं को जोड़ने की अनूठी पहल #AIRNxt का आयोजन अभियांत्रिकी महाविद्यालय में करवाया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया ।

आकाशवाणी से पधारे अतिथि रेवंत राम लेघा, नवीन सिसोदिया, तकनीकी सहयोग के लिए पधारे आलोक साहनी ने बताया कि विजेता को आकाशवाणी के ढोला मारू चैनल पर एक दिन का रेडियो जॉकी बनने का अनुभव प्रदान किया जाएगा। उन्हे एक दिन का ढोलामारू चैनल का एंकर बनाया जाएगा और 28 अगस्त का #AIRNXT कार्यक्रम उन्ही के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही उसे आकाशवाणी द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। आकाशवाणी से पधारे अतिथि गणों ने महाविद्यालय के अंग्रजी विभाग के डाक्टर अतुल गोस्वामी के साथ प्रतियोगिता को जज किया एवं बताया कि छात्रों के भाषण कौशल अद्भुद एवं अतुलनीय है।

डाॅ नवीन शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। डॉ अंकुर गोस्वामी ने प्राचार्य मनोज कुड़ी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्राचार्य मनोज कुड़ी सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास की ओर सजग एवं प्रयासरत रहते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों को सदैव प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता रही नियति राजपुरोहित की आवाज *आकाशवाणी के #AIRNxt कार्यक्रम* में सुनाई देगी। कार्यक्रम के छात्र कनवीनर ऋषि मोहले ऋषिराज सिंह हाड़ा एवं समीर रावत के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता के चरम पर पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *