BikanerExclusiveSociety

15 करोड़ की लागत से बनेगा छ: न्याति ब्राह्मण ब्रह्मानंद भनोत छात्र सदन एवं अतिथि गृह

श्री छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ के छात्र सदन का शिलान्यास 25 को

बीकानेर। श्री छह न्याति ब्राह्मण महासंघ की भूमि पर 15 करोड़ की लागत से एक छह मंजिला श्री छ: न्याति ब्राह्मण ब्रह्मानंद भनोत छात्र सदन एवम अतिथि गृह बनने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 25 अगस्त 2022 को सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच शिलान्यास होगा । यह जानकारी पाराशर नारायण शर्मा ने आज यहां जयपुर रोड स्थित महासंघ भूमिस्थल पर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस शिलान्यास पूजन विधान में प्रदेश की सात विभूतियां भाग लेंगी। इनके अलावा महासंघ कार्यकारणी के सातों सरंक्षक एवं अध्यक्ष भंवर लाल व्यास सहित बीकानेर संभाग के तीन लाख छ: न्याति ब्राह्मण परिवारों की ओर से पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ।

शर्मा ने बताया कि महासंघ की इस भूमि को छः न्याति ब्राह्मण समाज द्वारा करीब 35 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद भू माफियाओं की गिरफ्त से मुक्त करवाया गया है। नगर विकास न्यास द्वारा अवाप्त की गई भूमि के बदले आवंटित इस भूमि के लिए समाज के द्वारा मुंसिफ कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गई है । अनेक बार धरने , प्रदर्शन, आमरण अनशन, फौजदारी मुकदमों के जरिये संघर्ष किया गया है। वर्ष 2019 में डॉ मोहन लाल जाजड़ा के अध्यक्षीय कार्यकाल में महासंघ ने सिविल कोर्ट मे लंबित चारों मूलभूत मुकदमों में जीत हासिल की,जिसके बाद पूरी भूमि का पट्टा नगर विकास न्यास द्वारा जारी किया गया है।

शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी 2022 को नए अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद से कार्यकारणी द्वारा लगातार बैठकें करके इस भूमि का ले आउट प्लान तैयार किया गया है। ले आउट प्लान महासंघ द्वारा नए साल के अवसर पर प्रकाशित सनातन पंचांग के प्रथम पृष्ट पर छपवाकर लगभग 10 हजार घरों में वितरित किया जा रहा है। इस भूमि को चार ब्लॉक में विकसित किया जाना है। पहले चरण में छात्र सदन एवं अतिथि गृह निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसमें कुल छह मंजिल बनेगी जिनमे कुल 128 कमरे, दो डोमेट्रिरी, एक बड़ा हाल, तीन डाइनिंग हाल, एक ऑफिस, तीन तरफ सीढ़ियां , दो तरफ लिफ्ट, एक बड़ा रिसेप्शन हाल आदि का निर्माण प्रस्तावित है।

शर्मा ने बताया कि इस छात्र सदन एवं अतिथि गृह के निर्माण के बाद लगभग 200 विद्यार्थियों को रहने और पढ़ने की सुविधा मिलेगी, बाहर से आने वाले समाज के बंधुओं को अस्थायी निवास की सुविधा मिलेगी । पीबीएम या अन्य किसी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों को भी रहने की सुविधा मिलेगी। पत्रकार वार्ता में भंवर लाल व्यास अध्यक्ष, पाराशर नारायण शर्मा, गजानंद शर्मा युवा अध्यक्ष, कुंदनमल बोहरा ,आशाराम पारीक ,श्रीमती पल्लवी शर्मा महामंत्री, जयदयाल पंचारिया कोषाध्यक्ष, सांवर मल उपाध्याय, कर्मचारी नेता एवं ब्राह्मण महासंघ के नगर महामंत्री बनवारी शर्मा, लोकेश चतुर्वेदी, मनीष वशिष्ठ युवा उपाध्यक्ष, जितेंद्र पाणेचा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *