स्व. जय सिंह इंदा की प्रथम पुण्य तिथि पर 53 यूनिट रक्तदान
बीकानेर। स्व. जय सिंह इंदा की प्रथम पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड सेंटर पीबीएम में रखा गया। इंदा परिवार एवं बीकानेरी कलाकार टीम की तरफ़ से आयोजित इस कैम्प में 53 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। यह ब्लड भविष्य में किसी जरूरतमंद के काम आएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शनंद महाराज रहे। इस अवसर पर सभी दान दाताओ को सर्टिफिकेट भी दिए गए।