BikanerExclusiveSports

जिला स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

बीकानेर । जिला स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन समारोह स्थानीय ब्रह्म बगीचा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तैराकी संघ के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष संजय व्यास ने की। संघ के सचिव शशांक शेखर जोशी ने बताया कि कल शाम महालक्ष्मी तरणताल पर सम्पन्न हुई तैराकी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम गौरव, द्वितीय मुकेश औऱ तृतीय स्थान पर बजरंग रहे।

100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रणव प्रथम, दूसरे स्थान पर बजरंग व तीसरे पर मुकेश रहे। 200 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम केशव, द्वितीय नवीन और तृतीय बजरंग रहे। 400 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम नवीन, द्वितीय केशव व तृतीय बजरंग रहे। इसी ग्रुप में 50 व 100 मीटर बैक स्ट्रोक में क्रमश चिराग, प्रणव व कृष्ण कुमार रहे। 200 मीटर बैकस्ट्रोक में चिराग प्रणव व कृष्ण कुमार क्रमशः प्रथम व द्वितीय तृतीय रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई में क्रमशः चिराग, मुकेश व भानु प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे है। 100 मीटर बटरफ्लाई में चिराग, आदित्य व भानु प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 200 मीटर आइ एम में आदित्य प्रथम, बजरंग द्वितीय व भानु तृतीय स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में भजनिता प्रथम, अश्लेषा द्वितीय व अंतिमा तृतीय रही। 100 मीटर फ्रीस्टाइल में क्रमशः भजनिता, अश्लेषा व अंतिमा। 400 मीटर फ्री स्टाइल में प्रज्ञा प्रथम, भजनिता द्वितीय व हर्षिता तृतीय व 50, 100 व 200 मीटर बैकस्ट्रोक में क्रमशः नैऋति, प्रज्ञा व अंतिमा प्रथम द्वितीय व तृतीय रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *